Balance Sheet of a Company?

क्या है Balance Sheet of a Company? (Balance Sheet in Hindi)

वैसे तो हम Balance Sheet के बारे में सामान्य जानकारी Financial Statement of a Company की पोस्ट में ले चुके है।

और Balance Sheet के ज्यादातर sections जैसे Assets और Liabilities, Equity के बारे में भी जाना था।

हमने जाना था की Balance Sheet कंपनी की संपत्तिया (Assets) और दायित्वों (Liabilities) को दर्शाती है।

Balance Sheet पढ़कर हम किसी भी कंपनी की आर्थिक स्थिति का अनुमान लगा सकते है।

जैसे कंपनी के पास कौन कौन सी संपत्ती है ? जैसे जमींन, मशीन उसकी Products आदी।

इसके अलावा कंपनी के ऊपर कितना लम्बे समय का और कम समय का क़र्ज़ है आदी।

इस लिए आज हम DMart की Balance Sheet को समझेंगे।

Balance sheet in Hindi

Balance Sheet of a Company Example :

balance sheet of a company%2B%25281%2529

यहाँ पर मैंने DMart की Balance Sheet में से Assets का Part दिया है।

जिसमे दो तरह के Assets,  Non – Current Assets और Current Assets के बारे में जानकारी दी है।

यह दोनों ही तरह के Assets के बारे में भी हम जान चुके है।

हम देख सकते है, की DMart के लिए Non-Current Assets कुल 4968.52 करोड़ के है।

पिछले साल वह कुल 3666.06 करोड़ के थे। Balance sheet in Hindi

उनमे Property, Plant और Equipment 4205.86 करोड़ के है।

जो की कुल Non-Current Assets के 85 % है।

जब और ज्यादतर सभी Super Marts के लिए ऐसा ही होता है।

अगला है,

Capital Work in Process :

Capital Work in Process का मतलब है, वह खर्च जो कोई Assets बनाने के लिए किए गए है।

जैसे DMart कोई नया Store खोलने वाला है, तो उसे बनाने का काम चल रहा हो सकता है।

DMart के लिए यह खर्च है, 376.55 करोड़ यानी जब यह काम ख़त्म होगा तब DMart के Assets 376.55 करोड़ से बढ़ जाएंगे।

यह खर्च पिछले साल 147.05 करोड़ था। Balance sheet in Hindi

जितना यह खर्च ज्यादा उतना ही कंपनी अपने Assets ज्यादा बढ़ा रही है।

जो बहुत अच्छी बात है।

इसके बाद है,

Investment Properties :

Investment Properties वह संपतिया है, जो निवेश करने के लिए ही खरीदी गई हो।

जिनसे कंपनी किराया कमाती हो या लम्बे समय में कीमत बढ़ने से मुनाफा होने के लिए खरीदी गई हो।

DMart के लिए यह Investment Properties 18.10 करोड़ है, जो पिछले साल 16.33 करोड़ थी।

अगला है,

Intangible Assets :

हमने जाना था की Intangible Assets वो संपत्ति है, जिसे हम छू नहीं सकते।

DMart के लिए Intangible Assets में Computer Software और Trademarks है।

जिसमे Computer Software की कीमत 10.26 करोड़ है। Balance sheet in Hindi

और Trademarks की कीमत 0.01 करोड़ यानी 1 लाख रुपए है।

अब है,

Financial Assets :

Financial Assets यानी वो संपत्ति जिसमे कंपनी ने सीधा पैसा निवेश किया हो।

इसमें है,

1) Investment in Subsidiaries :

वह राशि जो कंपनी ने अपनी Subsidiaries यानी सहायक कंपनी में निवेश कर रखा हो।

जैसे DMart ने अपनी Subsidiaries में कुल निवेश 212 करोड़ का कर रखा है।

जिसमे से 177.46 करोड़ रुपए Avenue E-Commerce Ltd के Equity Share खरीद कर निवेश किए है,

34.34 करोड़ रुपए Align Retail Trades Private Limited के Equity Share खरीद कर निवेश किए है।

और बाकि के 20 लाख रुपए तीन अलग अलग Subsidiaries में निवेश किए है।

जिसमे Balance sheet in Hindi

Avenue Food Plaza Private Limited में 1 लाख ,

Nahar Seth Jogani Developers Private Limited में 9 लाख और

Reflect Wholesale Retail Private Limited में 10 लाख शामिल है।

दूसरा है,

2) Other Non-Current financial assets :

इसमें 1 साल से ज्यादा समय के लिए कंपनी द्वारा जमा की गई Deposits शामिल है। Balance sheet in Hindi

जिसमे Related Parties के और बैंक के पास 1 साल से ज्यादा समय के लिए जमा की गई Deposit शामिल है।

DMart के लिए यह राशि 36.06 करोड़ है।

अगला है,

Other Non-Current Assets :

बाकि के जो लम्बे समय के Assets है, वो Other Non-Current Assets में लिखे जाते है।

DMart के लिए इसमें Capital Advances और Prepaid Expenses है।

Capital Advances का मतलब है कोई जमींन या संपत्ति खरीदने के लिए Advance में दिया हुआ पैसा।

DMart के लिए Capital Advance 89.24 करोड़ है और Prepaid Expenses 20.44 करोड़ है।

इन सभी को मिलाकर DMart के लिए Total Non-Current Assets 4968.52 करोड़ के है।

अब हम बात करते है,

Current Assets के बारे में :

Current Assets वो Assets है, जिन्हे हम 1 साल के अंदर अंदर उपयोग कर लेते है, या उनको Cash में बदल देते है।
Balance Sheet of a Company
इनमे सबसे पहला है,

Inventories :

DMart के लिए Inventories यानी Products जो अभी बिकी न हो वह है 1576.22 करोड़ की.

इसके बाद है, Balance sheet in Hindi

Investments :

D’Mart का HDFC Liquid Fund – Growth में 33.93 करोड़ और ICICI Prudential Mutual Fund – Growth में 17.78 करोड़ का निवेश था।

जो इस साल बेच दिया है, इस लिए इस साल उसके Investments नहीं है।

उसके बाद है,

Trade Receivable :

यह वह पैसा है, जो की कंपनी के पास अभी तक आया नहीं है, लेकिन 1 साल के अंदर आ जाएगा।

DMart के लिए यह पैसा 75.52 करोड़ है। Balance sheet in Hindi

अगर किसी कंपनी के Trade Receivable लगातार बढ़ते ही जा रहे है, तो हमें उसके बारे में ज्यादा जानकारी लेनी चाहिए।

की कंपनी बेचे हुए सामान का पैसा समय पर जुटा तो रही है, ना ?

इसके बाद है ,

Cash and cash equivalents :

इसमें कंपनी के Current Bank खाते का पैसा और कंपनी के पास रखा पैसा आते है।

DMart के लिए यह राशि 120.23 करोड़ है।

कंपनी के पास ज्यादा Cash and Cash Equivalents होने का मतलब है, कंपनी अच्छा Cash Generate कर रही है।

उसके बाद है, Balance sheet in Hindi

Bank Balances Other than Cash and Cash Equivalents :

इसमें कंपनी का वो पैसा शामिल है, जो कंपनी के पास सीधा सीधा तो नहीं है, लेकिन कभी भी वह पैसा निकाल सकती है।

जैसे 1 साल से कम समय की Fixed Deposit .

DMart के लिए यह राशि 93.32 करोड़ है।

अब है, Balance sheet in Hindi

Other Current Financial Assets :

इसमें जैसे हमने पहले देखा किराए के लिए दी गई Deposit , Employees को दीया गया क़र्ज़ तथा ब्याज जो आने बाकि है, वह शामिल है।

DMart के लिए यह राशि 59.18 करोड़ है।

अब अगला और आखरी है,

Other Current Assets :

बाकि की जो 1 साल से कम समय की जो संपतिया है, वह इसमें शामिल है।

जैसे Prepaid Expenses , Suppliers और Subsidiaries को दिया गया Advance .

DMart के लिए यह राशि 104.58 करोड़ है। Balance sheet in Hindi

पिछली post में हमने Quick Ratio के बारे में जाना था।

तब हमें Prepaid Expenses खोजने की जरुरत पड़ी थी।

हमने वहा पर बात की थी की Prepaid Expenses आपको Other Current Assets में मिल जाएंगे।

जो यहाँ पर आप देख सकते है।

Balance Sheet of a Company

इन सभी को मिलाकर DMart के लिए Total Current Assets है 2029.05 करोड़

और इसमें DMart के सभी Non-Current Assets मिलाकर बनेंगे Total Assets .

जो DMart के लिए 6997.57 करोड़

यानी DMart के लिए कुल मिलाकर सभी Assets होते है, 6997.57 करोड़

Balance Sheet से जुड़े सवाल और उसके जवाब :

Balance Sheet क्या होती है?

बेलेन्स शीट एक वित्तीय स्टेटमेंट है जो की किसी भी कंपनी की संपतियाँ और दायित्वों को दर्शाती है।

Balance Sheet का महत्व क्या है?

बैलेन्स शीट किसी भी कंपनी की वित्तीय स्थिति जानने के लिए मूलभूत स्टेटमेंट मे से एक है। इसके बिना कंपनी की संपती और उसके दायित्व के बारे मे ठीक से पता नहीं चल सकता। जिस से उसकी आर्थिक स्थिति के बारे मे जान ना मुश्किल होता है।

Balance Sheet of a Company (D’Mart) :

Balance Sheet के बाकी के हिस्से में कंपनी की Equity और Liabilities सामिल है ।

1) Equity :


Equity कंपनी के शेयर बेचकर जुटाया हुआ पैसा है।

Balance Sheet of Company

जब भी कोई कंपनी शेयर बाजार में खुद को लिस्ट करवाना चाहती है, तब वह अपने शेयर पहली बार Public को बेचती है ।

शेयर बेचकर जो पैसा आता है, वह Equity में लिया जाता है ।

Equity के दो हिस्से होते है।

जिसमे Equity Share Capital और Reserves and Surplus (Other Equity) सामिल है।

इन दोनों के बारे में हम पहले से जान चुके है।

अगर आप नहीं जानते तो यहाँ से जान सकते है : Equity Meaning in Hindi.

1) Equity Share Capital :

D’Mart के लिए Equity Share Capital 624.08 करोड़ है।

यानि D’Mart ने अपने 62.408 करोड़ शेयर जारी किए है।

2) Reserves and Surplus :

इसमें कंपनी द्वारा कमाया गया मुनाफा भी जमा किया जाता है।

उदाहरण के तौर पर अगर कंपनी ABC के लिए पिछले साल Reserves and Surplus 100 करोड़ था।

और इस साल उसने 10 करोड़ का मुनाफा कमाया।

अब उसके लीए Reserves and Surplus होगा 110 करोड़

इस लिए किसी भी कंपनी के लिए Reserves and Surplus लगातार बढ़ना बहुत ही अच्छी बात है।

D’Mart के लिए Reserves and Surplus 4970.40 करोड़ है, जो पिछले साल 4018.63 करोड़ था।

यानि करीब 24 % से Reserves and Surplus बढ़ा है जो बहुत ही अच्छी बढ़त है।

अब हम D’Mart की Balance Sheet में Liabilities के बारे में देखेंगे,

Liabilities :

Assets की तरह ही Liabilities भी दो तरह की है,

  1. Non-Current Liabilities और
  2. Current Liabilities

इन दोनों के बारे में भी हम पहले ही Assets और Liabilities वाली Post में जान चुके है।

Non-Current Liabilities :

 

Balance Sheet of Company


Non-Current Liabilities वैसे दायित्व है, जिन्हे चुकाने के लिए कंपनी के पास 1 साल से ज्यादा समय है।

इसमें अगर कंपनी ने लम्बे समय के लिए कोई क़र्ज़ लिया है, तो वह सामिल है।

जैसे D’Mart के लिए Non-Current Liabilities में पहला है Borrowings जो की है, 125.67 करोड़ की।

यानि D’Mart ने लम्बे समय के लिए 125.67 करोड़ का क़र्ज़ ले रखा है।

अगर किसी कंपनी के लिए यह Borrowings बढ़ती ही जा रही है, और Reserves and Surplus नहीं बढ़ रहे है, तो वह एक खतरे का इसारा है।

एक निवेशक के तौर पर हमें इस चीज़ पर बहुत ध्यान देना चाहिए।

इसके बाद है,

Other Non-Current Financial Liabilities :

इसमें लम्बे समय के बाकि दायित्व आते है।

जैसे D’Mart के लिए 0.78 करोड़ यानि 78 लाख की Rent Deposit ली है।

यानि किसी चीज़ को किराए पर देते वक्त D’Mart ने जो Deposit के तौर पर 78 लाख रुपए लिए है।

Non-Current Liabilities में अगला है,

Deferred tax liabilities :

कई बार कंपनियां Account Books और Tax Books में Profit अलग अलग होने से Tax कम चुकाती है।

जो उन्हें अगली बार चुकाना पड़ता है।

इस Tax को Deferred Tax Liability कहा जाता है ।

D’Mart के लिए यह Deferred Tax Liability है, 64.07 करोड़ की।

अब देखते है,

Current Liabilities :

 

Balance Sheet of Company

ये वह दायित्व है जो कंपनी को 1 साल से कम समय में चुकाने है ।

इनमे कम समय के कर्ज, कोई Supplier को देने का पैसा जैसी चीज़े सामिल है ।

D’Mart के लिए यह कर्ज 299 करोड़ है ।

उसके बाद है,

Trade Payable Due to Micro and Small Enterprise :

यानी किसी MSME (छोटी कंपनी) को अगर पैसा देना बाकी हो, वह पैसा।

और उसके अलावा किसी और को पैसा देना बाकी हो वह पैसा।

D’Mart के लिए Trade Payable Due to MSME है, 5.44 करोड़ है ।

और Trade Payable Due to other than MSME है 452.84 करोड़ है।

इसके बाद है,

Other Current Financial Liabilities :

इसमें एक साल के अंदर Mature होंने जा रही Term Loan , Debentures सामिल है।

इसके अलावा Employees को देने बाकि हो वह Salary और Wages जैसी कई चीज़े सामिल है।

D’Mart के लिए यह अब कुछ मिलकर है, 420.54 करोड़

इसके बाद है,

Other Current Liabilities :

Other Current Liabilities में क़ानूनी खर्च और बाकि के खर्च सामिल है।

D’Mart के लिए यह Other Current Liabilities है, 21.93 करोड़

और आखिर में है,

Provisions :

भविष्य में होने वाले कुछ खर्च के लिए कंपनिया कुछ पैसा अभी से निकाल के रखती है, जिसे Provisions कहते है।

जैसे D’Mart ने अपने Employees के कुछ खर्च के लिए 12.67 करोड़ रुपए Provisions में रखे है ।

इस तरह D’Mart की Total Current liabilities होती है, 1212.57 करोड़ की।

और Total Equities & Liabilities मिलकर होगा 6997.57 करोड़

जो राशि D’Mart के Total Assets जितनी ही है।

यानि Total Assets = Total Equities & Liabilities (Equity + Total Liabilities)

तो दोस्तों इस तरह हमने D’Mart के उदाहरण से समझा Balance Sheet of a Company को।

उम्मीद करता हु यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

Leave a Comment