Good Night Image Love Shayari In Hindi Download Sharechat
Shayari Good Night Images
Good Night
यह मेरे दोस्त कुछ तो बातओ
आखिर आप के हुआ क्या है
आखिर हमसे बात न करने की वजह क्या है
Good Night
मेरी ज़िन्दगी पानी का बुलबुला निकला
मेरा प्यार जबाने से निराला निकला
मैंने चाहा जिसे अपनी सासो को तरह
वो भी रात में खवाबो की तरह निकला
Good Night
गजब किया तेरे वादे पे एतबार किया
हर लम्हा तेरे आने का इंतज़ार किया
गुजर गई सारी उम्र आप की मोहबत में
और आज कह रही हो की
है मैंने भी प्यार किया
Good Night
कल रात की जुदाई भी क्या खूब रंग लाइ
कल तक तुम दिल में थी
और आज मन में समाई हो
इसलिए अब तुम्हे अपना बनाने की कसम खाई है
Good Night
सो जाओ तुम्हे हम सपनो में नजर आएंगे
तुम्ही से वफ़ा करते है
अगर मर भी गए तो उसे
निभाए गए
Good Night