Hard Paheliyan In Hindi With Answers
पहेली -दिन में सोये
रात में रोये जितना रोये उतना खोये
जवाब -मोमबत्ती
पहेली -बिन खाए , बिन पिए
सबके घर में रहता हूं
ना खाता हूं , ना रोता हूं ,
घर की रखवाली करता हूं
ना खाता हूं , ना रोता हूं ,
घर की रखवाली करता हूं
जवाब -ताला
पहेली -बगैर लाइट के ऐसी कौन सी चीज है
जो जलती और बुझती रहती है?
जवाब – जुगनू
funny paheliyan in hindi with answer
पहेली -पैर नहीं है , पर चलती रहती हूं
दोनों हाथों से अपना मुंह पूछती रहती हूं
दोनों हाथों से अपना मुंह पूछती रहती हूं
जवाब -घड़ी
पहेली -काले वन की रानी हूं
लाल पानी पीती हूं ?
जवाब -खटमल
पहेली – अपनों के ही घर यह जाए
तीन अक्षर का नाम बताएं
शुरू के 2 अति हो जाए
अंतिम 2 से तिथि बताएं ?
तीन अक्षर का नाम बताएं
शुरू के 2 अति हो जाए
अंतिम 2 से तिथि बताएं ?
जवाब -अतिथि
पहेली -एक पहेली में बुझाऊ
सिर को काट नमक छिड़काए ?
सिर को काट नमक छिड़काए ?
जवाब -खीरा
पहेली -खाते नहीं चबाते लोग
काट में कड़वा रस संयोग
दांत जीभ की करें सफाई
बोलो बात समझ में आई ?
काट में कड़वा रस संयोग
दांत जीभ की करें सफाई
बोलो बात समझ में आई ?
जवाब -दातुन
पहेली -चार ड्राइवर एक सवारी
उसके पीछे जनता भारी ?
उसके पीछे जनता भारी ?
जवाब -मुर्दा
Riddles in Hindi
पहेली -ऊंट की बैठक
हिरन की चाल
बोलो वह कौन है पहलवान ?
हिरन की चाल
बोलो वह कौन है पहलवान ?
जवाब – मेंढक
पहेली – हरी डंडी लाल कमान
तोबा तोबा करे इंसान ?
तोबा तोबा करे इंसान ?
जवाब -मिर्ची
पहेली -जितना आप उसमें से निकालेंगे
वह उतना ही बढ़ता जाएगा?
जवाब -गड्ढा
वह उतना ही बढ़ता जाएगा?
जवाब -गड्ढा
पहेली -कल बनता धड़ के बिना
मल बनता सिरहीन
थोड़ा हूं पैर कटे तो
अक्सर केवल तीन ?
मल बनता सिरहीन
थोड़ा हूं पैर कटे तो
अक्सर केवल तीन ?
जवाब -कमल
पहेली -परत परत पर जमा हुआ हूं
इसे ज्ञान ही जानो
बस्ता खोलते ही तुम
मुझको पहचान जाओगे ?
इसे ज्ञान ही जानो
बस्ता खोलते ही तुम
मुझको पहचान जाओगे ?
जवाब – किताब
पहेली -काला हंडा उजला भात
ले ले भाई हाथों हाथ ?
ले ले भाई हाथों हाथ ?
जवाब -सिंघाड़ा
पहेली -हाथी घोड़ा , ऊंट नहीं , खाए न दाना , घास
सदा ही धरती पर चले
होए न कभी उदास ?
सदा ही धरती पर चले
होए न कभी उदास ?
जवाब – साईकिल
पहेली -चार है रानियां , और एक है राजा
हर एक काम में उनका अपना-अपना साजा ?
हर एक काम में उनका अपना-अपना साजा ?
जवाब -अंगूठा और उंगलियां
पहेली – तीन अक्षर का मेरा नाम
आदि कटे तो चार
कैसे हो तुम मेरे जानू
बोलो तुम सोच कर विचार ?
आदि कटे तो चार
कैसे हो तुम मेरे जानू
बोलो तुम सोच कर विचार ?
जवाब -अचार
पहेली -एक फूल है काले रंग का
सिर पर सदा सुहाए
तेज धूप में खिल खिल जाता
पर छाया में मुरझाए ?
सिर पर सदा सुहाए
तेज धूप में खिल खिल जाता
पर छाया में मुरझाए ?
जवाब -छाता
पहेली -संसार का सबसे छोटा अंडा देने वाला पक्षी कौन सा है?
जवाब -हमिंग बर्ड
पहेली -सांपों से भरी एक पिटारी
सबके मुंह में दी चिंगारी
जोड़ो हाथ तो निकल घर से
फिर घर पर सिर दे पटके ?
सबके मुंह में दी चिंगारी
जोड़ो हाथ तो निकल घर से
फिर घर पर सिर दे पटके ?
जवाब -माचिस
पहेली -ऐसा शब्द लिखिये
जिससे , फूल , मिठाई , फल बन जाए ?
जवाब – गुलाब जामुन
पहेली -ऐसा कौन सा दान है
जिसे इंसान मरने के बाद भी कर सकता है?
जवाब – अंगदान
पहेली -एक छोटा सा बंदर
जो उछले पानी के अंदर ?
जो उछले पानी के अंदर ?
जवाब -मेंढक
पहेली -ना काशी ना काबाधाम
बिन जिसके हो चक्का जाम
पानी जैसी चीज है वह
झट बताओ उसका नाम ?
बिन जिसके हो चक्का जाम
पानी जैसी चीज है वह
झट बताओ उसका नाम ?
जवाब -पेट्रोल
पहेली -ऐसी कौन सी चीज है
जो बच्चे को जवान और जवान को बूढ़ा बना देती है?
जवाब – उम्र
लाल डिबिया में है पीले खाने
खानों में मोती के दाने
खानों में मोती के दाने
जवाब -अनार
पहेली -चौकी पर बैठी एक रानी
सिर पर आग बदन में पानी
सिर पर आग बदन में पानी
जवाब -मोमबत्ती
पहेली -पैर नहीं है, पर चलती रहती
दोनों हाथों से अपना मुँह पोंछती रहती
दोनों हाथों से अपना मुँह पोंछती रहती
जवाब -घड़ी
पहेली -जिसे आग भी नहीं लगती
और जल्दी भी नहीं है
फिर भी उसे बुझा ना पड़ता है
बताइए वह क्या है?
जवाब -प्यास
और जल्दी भी नहीं है
फिर भी उसे बुझा ना पड़ता है
बताइए वह क्या है?
जवाब -प्यास
पहेली -धूप देख, मैं आ जाऊं
छांव देखकर शर्माऊं…
छांव देखकर शर्माऊं…
जब भी आए हवा का झोंका
साथ उसी के उड़ जाऊं…
साथ उसी के उड़ जाऊं…
जवाब -पसीना
पहेली -हरी थी मन भरी थी
लाख मोती जड़े थी
राजाजी के बाग में दुशाला ओढ़े खड़ी थी?
लाख मोती जड़े थी
राजाजी के बाग में दुशाला ओढ़े खड़ी थी?
जवाब – भुट्टा
पहेली -सुबह–सुबह ही आता हूँ
दुनिया की खबर सुनाता हूँ
बिन मेरे उदास हो जाते
सबका प्यारा रहता हूँ ।
दुनिया की खबर सुनाता हूँ
बिन मेरे उदास हो जाते
सबका प्यारा रहता हूँ ।
जवाब – अखबार
पहेली -वह क्या है
जिसे इस्तेमाल करने से पहले तोड़ना पड़ता है?
जिसे इस्तेमाल करने से पहले तोड़ना पड़ता है?
जवाब – अंडा
पहेली -साल के किस महीने में 28 दिन होते हैं?
जवाब -साल के सभी महीनों में 28 दिन होते हैं ।
पहेली – काला रंग मेरी शान
सबको मैं देता हूँ ज्ञान
शिक्षक करते मुझे पर काम
नाम बताकर बनो महान
सबको मैं देता हूँ ज्ञान
शिक्षक करते मुझे पर काम
नाम बताकर बनो महान
जवाब -ब्लैकबोर्ड
पहेली -काला घोड़ा, सफेद सवारी…
एक उतरा, तो दूसरे की बारी…
एक उतरा, तो दूसरे की बारी…
जवाब -तवा-रोटी…
पहेली – वह क्या है
जिसे आप जितना साफ रखते जाओगे
वह उतना ही काला होता जाएगा?
जवाब -ब्लैक बोर्ड
पहेली -2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए
उनके पास 3 टिकट थे,
फिर भी सबने फिल्म देखी, कैसे?
उनके पास 3 टिकट थे,
फिर भी सबने फिल्म देखी, कैसे?
जवाब – क्योंकि वे 3 लोग ही थे,
दादाजी, पिताजी और बेटा
दादाजी, पिताजी और बेटा
पहेली – वह क्या है जिसकी गर्दन है पर सिर नहीं?
जवाब -बोतल
पहेली -अगर नाक पर चढ़ जाऊं
कान पकड़कर तुम्हें पढ़ाऊं
कान पकड़कर तुम्हें पढ़ाऊं
जवाब -चश्मा…
पहेली -काला घोड़ा, सफेद सवारी,
एक उतरा तो दूसरे की बारी
एक उतरा तो दूसरे की बारी
जवाब – तवा और रोटी
पहेली – बूझो भैया एक पहेली
जब काटो तो नई नवेली
जब काटो तो नई नवेली
जवाब -पेंसिल
पहेली -हमारी वह कौन सी सिस्टर है
जिसके पति को हम जीजा नहीं कहते?
जवाब – नर्स