Short Funny Riddles In Hindi With Answers

Short Funny Riddles In Hindi With Answers

ऐसी कौन-सी चीज है, जो पानी पीते हीं मर जाती है?

उत्तर – प्यास/आग

एक लड़के ने लड़की का नाम पूछा तो लड़की बोली “3-11211” तो बताइए लड़की का असली नाम क्या है?

उत्तर – आशा

ऐसी कौन-सी चीज है, जिसकी आँखों में अंगुली डालो तो वह अपना मुँह खोल देती है?

उत्तर – कैंची

 

वह क्या है, जो हमेशा बढ़ती रहती है लेकिन कभी कम नहीं होती है?

उत्तर – उम्र

वह क्या है, जिसके पास एक आँख है फिर भी वह देख नहीं सकती है?

उत्तर – सुई

वह क्या है, जिसमें से आप सब ले लेंगे फिर भी कुछ बच जाएगा?

उत्तर – सबकुछ

ऐसी कौन-सी चीज है, जिसका आकार तो है लेकिन भार कुछ भी नहीं है?

उत्तर – अक्षर

ऐसी कौन-सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है?

उत्तर – मोमबत्ती

वह क्या है, जिसे हम हमेशा काटते रहते हैं मगर कभी उसके टुकड़े नहीं कर सकते?

उत्तर – समय

ऐसा कौन-सा फल है, जो कच्चा होने पर मीठा लगता है और पकने पर खट्टा लगता है?

उत्तर – अन्नानास

वह कौन है, जो जितना भी बूढ़ा हो जाए मगर फिर भी वह जवान हीं रहता है?

उत्तर – सैनिक

वह क्या है, जो है तो सोने की मगर सोने से बहुत सस्ती है?

उत्तर – चारपाई

वह क्या है, जो आपके पास जितना ज्यादा होगा, आप उतना हीं कम देख सकेंगे?

उत्तर – अँधेरा

वह कौन – सी चीज है, जो बागों में नहीं खेलती मगर घर की दीवारों पर खेलती है?

उत्तर – छिपकली

ऐसी कौन – सी चीज है, जो लड़की का नाम भी है और लड़की का श्रृंगार भी है?

उत्तर – पायल

एक थाल मोती से भरा,
सबके सिर पर औंधा धरा |

चारों ओर वह थाली फिरे,
मोती उससे एक न गिरे |

उत्तर – आकाश

चौकी पर बैठी एक रानी,
सिर पर आग, बदन में पानी |

उत्तर – मोमबत्ती

फूल भी हूँ, फल भी हूँ और हूँ मिठाई,
तो बताओ क्या हूँ मैं भाई |

उत्तर – गुलाब जामुन

जल से भरा एक मटका,
जो है सबसे ऊँचा लटका |

पी लो पानी है मीठा,
जरा नहीं है खट्टा |

उत्तर – नारियल

लाल हूँ मैं,
खाती हूँ सूखी घास |

पानी पीकर मर जाऊँ,
जल जाए जो आए मेरे पास |

उत्तर – आग

सफेद तन, हरी पूँछ,
न बुझे तो नानी से पूछ |

उत्तर – मूली

चार अक्षर का मेरा नाम,
टिमटिम तारे बनाना काम |

शादी, उत्सव या हो त्यौहार,
सब जलाएँ बार – बार |

उत्तर – फूलझड़ी

लोहा खींच लूँ, ऐसी ताकत है,
पर रबड़ मुझे हराता है |

खोई सूई मैं पा लेता हूँ,
मेरा खेल निराला है |

उत्तर – चुम्बक

तुम न बुलाओ मैं आ जाऊँगी,
न भाड़ा, न किराया दूँगी,
घर के हर कमरे में रहूँगी |

पकड़ न मुझको तुम पाओगे,
मेरे बिन तुम न रह पाओगे |

उत्तर – हवा

कान घुमाओ बंद हो जाऊँ,
कान घुमाओ खुल जाऊँ |

रखता हूँ मैं घर का ख्याल,
आता हूँ मैं सब के काम,
कोई बताए मेरा नाम |

उत्तर – ताला

पत्थर पर पत्थर,
पत्थर पर पैसा |

बिना पानी के घर बनाए,
वह कारीगर कैसा |

उत्तर – मकड़ी

कान हैं पर बहरी हूँ,
मुँह है पर मौन हूँ |

आँखें हैं पर अंधी हूँ,
बताओ मैं कौन हूँ |

उत्तर – गुड़िया

काला रंग मेरी है शान,
सबको मैं देता हूँ ज्ञान |

शिक्षक करते मुझ पर काम,
नाम बताकर बनो महान |

उत्तर – ब्लैकबोर्ड

Leave a Comment